औरंगाबाद : बुलंदशहए ग्राम चौपालों में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समस्या समाधान कराया।विकास खंड लखावटी अंतर्गत ग्राम रसूलपुर तेलिया में शुक्रवार को सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण सुमित कुमार के नेतृत्व में ग्राम चौपाल लगाई गई। अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रेमनारायण ने की। चौपाल में आये ग्रामीणों ने अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखीं। समस्याओं का निराकरण कराया गया। संचालन ग्राम पंचायत सचिव अंकित सैनी ने संचालन किया। अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।इसी विकास खंड के गांव मांगलौर में सहायक विकास अधिकारी कृषि विनीत कुमार के नेतृत्व में ग्राम चौपाल लगाई गई। जूनियर इंजीनियर अश्विनी कुमार शर्मा ने ग्रामीणों की सुनवाई की। ग्राम प्रधान लाखन सिंह ग्राम सचिव विभोर मलिक आदि मौजूद रहे।

Spread the love