सिर्फ दो निस्तारित शिकारपुर तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम दीपक कुमार पाल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
शिकारपुर : तहसील सभागार में एसडीएम दीपक कुमार पाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । संपूर्ण समाधान दिवस में 13 फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे। इनमें से दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर शेष शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के निर्देश विभागीय अफसरों को दिए।शिकारपुर तहसील में एसडीएम दीपक कुमार पाल की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 13 फरियादी अपनी फरियाद को लेकर पहुंचे । फरियादियों ने एसडीएम के समक्ष अपनी शिकायत रखकर निस्तारण कराने की मांग की एसडीएम ने दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा दिया है। अफसरों को शेष शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार लापरवाही नहीं की जाए । तहसील दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी दीपक कुमार पाल, एसपी देहात रोहित मिश्र, तहसीलदार, नायब तहसीलदार ईओ नीतू सिंह तथा सम्बन्धित थाना प्रभारी, व अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि कर्मचारी आदि मौजूद रहे ।