बुलन्दशहर : बिजलेंस टीम और एसडीओ और जेई की बड़ी कारवाई कई की बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। लेकिन विद्युत विभाग अब इन लोगों से बकाया राशि नहीं वसूल पा रहा है। 60 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं पर लाखो रुपये बकाया है। विभाग ने रविवार को ग्राम असीफाबाद चंदपुरा में कई लोगो की बिजली काट दी है। इससे ग्रामीण में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि गांव में कई बार शिविर लगाया गया, लेकिन लोग बिल जमा करने के लिए तैयार नहीं थे। एकमुश्त समाधान योजना चल रही है उसमें भी ग्रामीण रुचि नहीं दिखा रहे। इसी वजह से बिजली काटी गई है। हालांकि इस कार्रवाई से वे लोग भी परेशान हैं, विजलेंस विभाग बारल बिजली घर विभाग ने ग्राम असीफाबाद चंदपुरा में 11 मीटर उखाड़े है 10 कनेक्सन काटे हैं 3 के खिलाफ एफआईआर भी हुई हे और कुछ लोगो का मौके पर बिल जमा होगया है जिसमे 2.50 लाख की नगदी पराप्त की है ग्राम आसिगाबाद चंदपुरा मैं करवाई करने वाली टीम में एसडीओ सरोज जेई वैभव पाण्डे अधिशासी अभियंता अजीत विजिलेंस टीम से एसआई आनन्द ,,राहुल,,अनिल,,मुकुल आदि काफी लोगो को टीम मौजूद रहीं

Spread the love