आदर्श शिक्षा सदन विद्यालय शिवाली में हुआ आयोजन

औरंगाबाद : बुलंदशहर नयी शिक्षा नीति को लेकर शिक्षाविदों ने एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। विचार गोष्ठी में नयी शिक्षा नीति को जन हित में बताते हुए इसकी मुक्त कंठ से सराहना की गई। आदर्श एजूकेशन ग्रुप द्वारा संचालित आदर्श शिक्षा सदन विद्यालय शिवाली में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ मोहित कपासिया ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया।

गोष्ठी का विषय नयी शिक्षा नीति के गुण दोष रखा गया। हाल ही में लागू नयी शिक्षा नीति पर शिक्षाविदों ने सारगर्भित विचार रखे। वक्ताओं ने एक स्वर से नयी शिक्षा नीति को छात्र हित में करार दिया और इसके दूरगामी प्रभाव पर प्रकाश डाला।

गोष्ठी में डायमंड वर्ल्ड पब्लिक स्कूल जटवाई एवं आदर्श शिक्षा सदन विद्यालय शिवाली के शिक्षकों के साथ साथ बृहम सिंह, सूरजभान आर्य जयवीर सिंह अनिल कुमार निर्भय कुमार के पी सिंह, शिवम् गोयल हर्षवर्धन दिलावर बब्लू लोकेंद्र कपासिया सोहित कपासिया अनिता वर्मा संगीता श्रृद्धा सिंह काजल ललित गीता प्रियंका आदि मौजूद रहे। प्रबंधक डा मोहित कपासिया ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Spread the love