बुलंदशहर : में इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट की बुलंदशहर ब्रांच द्वारा आज नव वर्ष की पारिवारिक पार्टी का आयोजन बड़ी धूमधाम से खुर्जा रोड स्थित होटल हाईगार्डन में किया गया।केक काटकर साल 2025 का किया स्वागत।

कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष सीए मुकुल शर्मा एवम् संचालन सचिव सीए तुषार अग्रवाल ने किया।ब्रांच के सभी मेम्बरों व् उनके परिवारों ने इस अवसर पर जमकर मस्ती करते हुए नृत्य कर धमाल मचाया।

कार्यक्रम में सभी ने स्वादिष्ट स्नेक और भोजन का आनंद लिया और अंत में कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक परिवार को एक शानदार गिफ्ट दिया गए।तीन घंटे से भी अधिक चले कार्यक्रम में सभी ने विभिन्न प्रकार के गेम भी खेले ,विजयी मेम्बरों को पुरस्कृत किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए कोषाध्यक्ष सीए स्पर्श गोयल ने बताया कि आज के कार्यक्रम में 50 से अधिक सीए और उनके परिवारों की सहभागिता रही।कार्यक्रम में सीए प्रमोद जैन,अवकाश शर्मा,आशीष गोयल,अरुण बंसल,सौरभ मित्तल,विवेक अग्रवाल,ज्योति पोद्दार,शुभांकर मांगलिक,विभोर भारद्वाज,शिखर भ्रमभट्ट,आयुष बंसल,प्रकति ठाकुर,ज्ञान पोद्दार,प्रतीक गर्ग,उदित गोयल,अभय गर्ग,अमित शर्मा आदि की उपस्थिति रही।

Spread the love