अपना शहर

जनपद बुलंदशहर में आज पीस पार्टी का मीटिंग आयोजन हुआ

बुलंदशहर : पीस पार्टी को मिली बहुत बड़ी सफलता, मजलिश के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने AIMIM छोड़कर थामा पीस पार्टी का दामन।

डॉ रियाज़ सैफ़ी प्रदेश महासचिव की मेहनत से प्रदेश उपाध्यक्ष फारूक मेवाती के सहयोग से और राष्ट्रीय महासचिव रईस कुरेशी की क़यादत में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अय्यूब साहब पीस पार्टी की नीतिओ से सहमत होते हुए AIMIM के पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल ख़ालिक़ अंसारी की पूरी टीम जिला महासचिव अशफ़ाक़ दानिश जिला महासचिव हाजी सबील अंसारी जिला महासचिव अनुज शर्मा जिला कोशाध्यक्ष सईद बरनी अब्दुल हाकिम अंसारी पुर जिला महासचिव सलीम सैफ़ी जिला सचिव आशिष शर्मा नगर अध्यक्ष बुलंदशहर रफीक सैफ़ी जिला सचिव मुजककिर हसन जिला सचिव हाजी कफील जिला महासचिव इक़बाल खान सिकंदराबाद भूषण एडवोकेट को जाति का जिला अध्यक्ष बनाया गया।

डॉ चाहत को मण्डल महासचिव जावेद खान को मंडल सचिव बनाया। वही ख़ालिक़ अंसारी को पीस पार्टी का बुलंदशहर का जिला अध्यक्ष बनाया गया।

इस मौके पर AIMIM सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पीस पार्टी की सदस्यता ली।रईस कुरेशी साहब और फारूक भाई और डॉ रियाज़ सैफ़ी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व पदाधिकारियों को फूल मालाओं को पहनाकर स्वागत किया।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *