बुलंदशहर : में दिनांक 2 जनवरी 2025 दिन बृहस्पतिवार को लक्ष्य फ्रेंड्स क्लब (रजि०) बुलन्दशहर का न्यू ईयर सेलिब्रेशन प्रोग्राम भूड़ चौराहा स्थित अलका मोटल में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में क्लब अध्यक्ष अरुण राज गोयल के द्वारा सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा नया साल सभी सदस्यो के जीवन मे खुशहाली लेकर आये और प्रतिवर्ष ऐसे ही नववर्ष कार्यक्रम करते रहे ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है ।
कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए क्लब सचिव पीयूष अग्रवाल के द्वारा भी सभी लोगो को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गयी और पाँच नये परिवारो को क्लब से जोडा गया और उनका क्लब मे स्वागत किया गया।
सभी के समक्ष क्लब की उपलब्धियां व क्लब के द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्य बताए गये । मंच का संचालन दिल्ली की मशहूर एंकर ऐमन के द्वारा सभी सदस्यो व बच्चो का फन गेम व कपल डांस व चुटकुलेबाजी से खूब मनोरंजन कराया । जिसका सभी ने खूब आनंद लिया व मस्ती में झूमे।
कार्यक्रम में राजीव गोयल, अंकुर अग्रवाल, गौरव गोयल, राहुल गोयल, मोहित गर्ग, मोहित मांगलिक, मोहित बंसल, आकाश गोयल, चेतन सिंघल, चेतन आनंद, देवेश गर्ग, उज्जवल गोयल, अभिषेक गोयल, सचिन सिंघल, संचित सिंघल, अमित बंसल, शोभित महेशवरी, शोभित . अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, नितिन बूरा वाले, आयूष तायल, जितेश अग्रवाल, वैभव गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहे।