बुलंदशहर : में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत का 65 वा प्रांत अधिवेशन का समापन 30-12-24 को गाजियाबाद में हुआ जिसमे नवीन दायित्व की घोषणाएं हुई जिसमे बुलंदशहर विभाग से पुनः विभाग संगठन मंत्री कमल जी होंगे,प्रांत संयोजक छात्र शक्ति साहिल मलिक जी , प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मानस उपाध्याय जी प्रिया चौधरी जी निक्की गुप्ता जी यश बंसल जी अंकित राजपूत जी व अन्य नामों की घोषणाएँ हुई ।जिसमे नव निर्वाचित प्रांत मंत्री श्रीमान गौरव गौड़ जी ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो युवाओं का नेर्तत्व समय समय के अनुसार निरन्तर करता रहता है व युवाओं को हर कार्य क्षेत्र हेतु त्यार करने का काम करता है यहाँ पर आया हुआ छात्र राष्ट्रवादी होता है व स्वामी विवेकानंद जी को प्रेरणा स्वरूप मान कर कार्य करता है ।

Spread the love