बुलंदशहर : में अनूपशहर क्षेत्र के गांव रोरा में माता सावित्रीबाई फुले की जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि एसडीएम हीरालाल सैनी रहे प्रथम शिक्षाका व 1848 में विद्यालय की स्थापना करने वाली माता सावित्रीबाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम हीरालाल सैनी समाजसेवी ज्ञानेंद्र सिंह राघव व चौधरी श्रीपाल सिंह भगत जी ने शिक्षा की देवी बताते हुए तथा आजादी से पूर्व ही प्रथम शिक्षिका के रूप में महिलाओं की शिक्षा व छुआछूत व समानता विधवाओं के पुनर्विवाह व 1848 विद्यालय की स्थापना कर अपने संघर्ष में ग्रामीण आँचल में कैंप लगाकर बच्चों के कुपोषण में समानता के लिए अपने संघर्ष में महिलाओं के लिए शिक्षा का रास्ता दिखाकर उनके जीवन में अंधकार से प्रकाश लाने वाली शिक्षाविद माता सावित्रीबाई फुले के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया जयंती समारोह में रायसिंह प्रधान,मनोज शर्मा, सुनील सैनी, दिनेश सैनी, चन्दरवीर कश्यप, सुरेश कश्यप,राधेलाल सेन,लाला सैनी,अनूप पाल, राजकुमार शर्मा, किरनपाल शर्मा, सहित लोंग उपस्थित रहें

Spread the love