औरंगाबाद : बुलंदशहर अमर सिंह इंटर कालेज लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम मूढ़ी बकापुर में लगाये गये सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयं सेवकों ने गांव में स्वच्छता अभियान चलाया और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।शिविर के प्रथम सत्र में प्रार्थना के पश्चात छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी डा कृष्ण कुमार शर्मा के नेतृत्व में गांव की गलियों में घूम कर नालियां साफ कीं और सड़कों पर उतर कर साफ़ सफाई की। स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों के घरों पर दस्तक देकर उन्हें स्वच्छता का महत्व बताया और गंदगी से पनपने वाली बीमारियों को अवगत कराते हुए साफ सफाई रखने और स्वस्थ रहने का संदेश दिया। द्वितीय सत्र में स्वयं सेवकों ने गांव में स्वच्छता रैली निकाली और ग्रामीणों को स्वच्छ रहो स्वस्थ रहो का सार्थक संदेश दिया। तथा स्वच्छता विषयक संगोष्ठी आयोजित की जिसमें कार्यक्रम अधिकारी ने स्वच्छता का महत्व बताया।अंतिम सत्र में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसे ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से सराहना करते स्वच्छ रहने का प्रण लिया।कार्यक्रम अधिकारी डा कृष्ण कुमार शर्मा ने छात्रों का उत्साह वर्धन करने के लिए आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। साक्षी शर्मा,गुनगुन गुड़िया पारुल तंजीम फात्मा तमन्ना आदि का कार्य सराहनीय रहा।
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में छात्र स्वयं सेवकों ने किया ग्रामीणों को जागरूक साफ सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
Related Posts
मेन सदर बाजार में मनाया गया गणतंत्र दिवस अरसे से चली आ रही है बड़े कुएं पर ध्वजारोहण परंपरा
औरंगाबाद : बुलंदशहर मेन बाजार स्थित बड़े कुएं पर गणमान्य लोगों ने ध्वजारोहण किया।राष्टृगान के बाद देशभक्ति के नारे बुलंद किए गए।मेन सदर बाजार स्थित बड़े कुएं पर स्वतंत्रता दिवस…
आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न
औरंगाबाद : बुलंदशहर आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण करके किया। राष्ट्रीय गीत गायन हुआ। तत्पश्चात प्रबंधक…