बुलंदशहर : में नव वर्ष की नव बेला पर पंचायत सभागार, बुलंदशहर में कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन हुआ जिसमें आपकी मित्र संगीता अहलावत और आदरणीय सैय्यद अब्बास अली जी ने संचालन किया l ऑस्ट्रेलिया से आए आदरणीय विजय सिंह जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की l कार्यक्रम के संयोजक रहे हो आदरणीय महाकवि देवेंद्र देव मिर्ज़ापुरी जी और आदरणीय निजामी राही जी l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे आदरणीय धर्म जीत त्रिपाठी जी (अपर मुख्य अधिकारी),विशिष्ठ अतिथि की भूमिका में रही आदरणीय रजनी सिंह जी(परियोजना अधिकारी डूडा) व आदरणीय चांद मियां सिद्दीकी जी (जिला सूचना अधिकारी)l संगीता अहलावत के द्वारा आदरणीय गुरु जी रमेश प्रसून जी का जन्मदिवस भी मनाया गया l दूर दूर से आए कवियों, शायरों ने कार्यक्रम को सफल करने में पूरा योगदान दिया l सभी को हार्दिक बधाई l
पंचायत सभागार, बुलंदशहर में कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन हुआ
Related Posts
मा० अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की मीटिंग हुई आहूत
बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी श्री धर्मजीत त्रिपाठी जिलापंचायत बुलंदशहर द्वारा किया गया बुलंदशहर : में आज दि० 25.01.2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता…
राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाते हुए
बुलंदशहर : में आज दिनांक 25.01.2025 को गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय, बुलन्दशहर में ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा सक्रिय…