बुलंदशहर : में नव वर्ष की नव बेला पर पंचायत सभागार, बुलंदशहर में कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन हुआ जिसमें आपकी मित्र संगीता अहलावत और आदरणीय सैय्यद अब्बास अली जी ने संचालन किया l ऑस्ट्रेलिया से आए आदरणीय विजय सिंह जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की l कार्यक्रम के संयोजक रहे हो आदरणीय महाकवि देवेंद्र देव मिर्ज़ापुरी जी और आदरणीय निजामी राही जी l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे आदरणीय धर्म जीत त्रिपाठी जी (अपर मुख्य अधिकारी),विशिष्ठ अतिथि की भूमिका में रही आदरणीय रजनी सिंह जी(परियोजना अधिकारी डूडा) व आदरणीय चांद मियां सिद्दीकी जी (जिला सूचना अधिकारी)l संगीता अहलावत के द्वारा आदरणीय गुरु जी रमेश प्रसून जी का जन्मदिवस भी मनाया गया l दूर दूर से आए कवियों, शायरों ने कार्यक्रम को सफल करने में पूरा योगदान दिया l सभी को हार्दिक बधाई l

Spread the love