बुलंदशहर : में आज दिनांक 01.01.2025 को नववर्ष-2025 के उपलक्ष्य में जिला कारागार बुलन्दशहर में स्वयं सेवी संस्था अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन संस्था आई.वी.एफ. बुलन्दशहर से आयी श्रीमती मंजू गुप्ता, अध्यक्ष, श्रीमती रेखा बंसल महामंत्री, श्रीमती रीता गुप्ता कोषाध्यक्ष तथा अन्य महिला सदस्यों द्वारा कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों एवं महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों के साथ मिलकर नव वर्ष सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान सभी ने आपस में मिलकर न्यू ईयर केक काटा तथा इसके बाद समस्त महिला बंदियों को उपहार स्वरूप 70 गिफ्ट पैक के पैकेट संस्था द्वारा वितरित किये गये जिसमें महिला बंदियों के लिए प्रति पैकेट में गर्म कैप एवं मौजे, मूंगफली, रेवडी, चादर आदि रखे गये थे। इसी प्रकार महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों के लिए 08 गिफ्ट पैक के पैकेट उपलब्ध कराये गये जिसमें प्रति पैकेट बच्चों के लिए खेल-खिलौने, बिस्कुट, चिप्स, वूलन इनर सेट आदि रखे गये थे। महिला अहाते में नव वर्ष खूब हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Spread the love