बुलंदशहर : में आज जिले के रामघाट संतों ने महाकुंभ में प्रवेश किया जिसमें महा मंडलेश्वर डॉक्टर श्री सुरेंद्र गिरी महाराज के सांद्रे में श्री महापंचायत अखाड़ा में लाखों संतों ने मंडलेश्वर अपने शिविर में सम्मिलित हुए भव्य शोभा यात्रा के उपरांत वजही महामंडलेश्वर सुरेनानंद गिरि महाराज कहां की अपने-अपने जनपद के लोग मेरे शिविर में विराजमान कर सकते हैं साथ ही बताया कि 144 साल बात शुभ मुहूर्त आया है
महाकुंभ में महामंडलेश्वर महाराज अपने शिविर में सम्मिलित हुए
Related Posts
मेन सदर बाजार में मनाया गया गणतंत्र दिवस अरसे से चली आ रही है बड़े कुएं पर ध्वजारोहण परंपरा
औरंगाबाद : बुलंदशहर मेन बाजार स्थित बड़े कुएं पर गणमान्य लोगों ने ध्वजारोहण किया।राष्टृगान के बाद देशभक्ति के नारे बुलंद किए गए।मेन सदर बाजार स्थित बड़े कुएं पर स्वतंत्रता दिवस…
आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न
औरंगाबाद : बुलंदशहर आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण करके किया। राष्ट्रीय गीत गायन हुआ। तत्पश्चात प्रबंधक…