बुलंदशहर : में नवोदय टाइम्स व वैश्य समाज उ. प्र. नंदी गुट का संयुक्त अभियान लाल तलाब को पुर्नजीवित करने के लिए दिया नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दीप्ती मित्तल को ज्ञापनबुलंदशहर, 2 जनवरी (नवोदय टाइम्स)ः बुलंदशहर के लापता तालाबों व लाल तालाब को पुनर्जीवित करने के लिए नवोदय टाइम्स के बुलंदशहर कार्यालय से जुड़े पत्रकार व वैश्य समाज उ. प्र. नंदी गुट ने संयुक्त रूप से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दीप्ती मित्तल को एक ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन में मांग की गई कि वह शासन स्तर से इस तालाब को पुर्नजीविक कराने की कार्यवाही कराऐं। चाहे इसके लिए बुलंदशहर से एक प्रतिनिध मण्डल को प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने लखनऊ ही क्यों न जाना पड़े। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दीप्ती मित्तल ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मृत तालाबों को जनहित में पुर्नजीवित कराया जाना आवश्यक है। इससे लाल तलाब के सामने स्थित गुरूद्धारे की गरिमा में वृद्धि होगी। साथ ही शहर में एक सुंदर तालाब की स्थापना पुनः हो सकेगी। इसके लिए वह पूरा प्रयास करेगीं।लिया संकल्प आज इसी क्रम में नवोदय टाइम्स के ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा, संजय गोयल, अनिल लोधी, नरेश मौनी, नरेन्द्र नीति एडवोकेट, राजकुमार व प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के संगठन वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी जिला अध्यक्ष मयंक अग्रवाल, जिला महामंत्री संजय गोयल, जिला संगठन मंत्री पवन गोयल, जिला प्रभारी गौरव सिंघल, जिला उपाध्यक्ष अरुण गोयल, जिला उपाध्यक्ष अश्विनी बंसल, जिला उपाध्यक्ष गोपाल गोयल, जिला कानूनी सलाहकार विकास अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी जेपी गुप्ता, जिला मंत्री अमित गुप्ता, जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण गोयल बिट्टू, जिला मंत्री दीपांशु अग्रवाल आदि संगठन के पदाधिकारीयों ने ज्ञापन नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल को इस आशय से दिया कि तालाब कब्जा मुक्त हों। इसको पुर्नजीवित करते हुए इसका सोन्दर्यकरण कराया जाऐ।इस अवसर पर वैश्य समाज के नेता संजय गोयल ने कहा कि तालाब को पुर्नजीवित कराते समय जो दुकानदार प्रशासन की गलती से प्रभावित होते है। उनको पुनः स्थापित करने के लिए उनको उनकी दुकान के बदले अच्छी जगह दुकान आवंटित की जाऐं। हमारा उद्देश्य तालाब को पुर्नजीवित कराना है। जिससे शहर का पानी स्तर उपर उठ सके। साथ ही शहर का सौन्दर्यकरण हो से। बुलंदशहर स्थित गुरूद्धारे की गरिमा बनी रहे।इस अवसर पर नवादेय टाइम्स के ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा ने कहा कि नगर पालिका परिषद दीप्ती मित्तल को ज्ञापन देने के साथ बुलंदशहर जिले में मृत तालाबों को पुर्नजीवित कराने के अभियान की शुरूआत हो चुकी है। वर्ष 2025 मृत तालाबों को पुर्नजीवित कराने के लिए संघर्ष के लिए चुना गया है। जिसमें हम जनसहयोग से यह आंदोलन चलाऐगें। शासन से मांग करेगें कि जनपद बुलंदशहर में मृत तालाबों को पुर्नजीवित किया जाऐ।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दीप्ती मित्तल को ज्ञापन देते हुए नवोदय टाइम्स के पत्रकार व वैश्य समाज उ. प्र. के पदाधिकारी
Related Posts
जिलाधिकारी बुलंदशहर की कड़क कार्रवाई सत्तर हजार की रिश्वत वसूलने वाले लेखपाल को किया सस्पेंड भृष्टाचारियों को नही बक्शा जायेगा
औरंगाबाद : बुलंदशहर जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने भृष्टाचार में लिप्त एक लेखपाल को सस्पेंड करा दिया। जिलाधिकारी के कड़क तेवरों से भृष्टाचारियों में हड़कंप मच गया है।औरंगाबाद कस्बे के लेखपाल…
मंडल अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा राजकीय बालिका इंटर कालेज में हुआ गणतंत्र दिवस समारोह
औरंगाबाद : बुलंदशहर राजकीय इंटर कालेज औरंगाबाद में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। मंडल अध्यक्ष भाजपा हरीश लोधी ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्टृगान…