बुलंदशहर : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बुलंदशहर में अधिवक्ताओं द्वारा विधि व्यवसाय करने हेतु चेंबर का निर्माण करते आ रहे, और चेंबर का उद्घाटन सीनियर अधिवक्ताओं से कराकर अपना विधि व्यवसाय शुरू कर रहे। ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर की डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में देखने को मिला है। जहां सदस्य एजाज अहमद एडवोकेट द्वारा विधि व्यवसाय करने हेतु नए चेंबर का निर्माण कराया और विधि व्यवसाय शुरू करने हेतु अपने सीनियर अधिवक्ता नसीर अहमद एडवोकेट द्वारा फीता काटकर चेंबर का उद्घाटन कराया। जिसमें नवनिर्वाचित महासचिव उमेश कौशिक एडवोकेट सहित अनेक अधिवक्ताओं ने एजाज अहमद एडवोकेट को मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
एजाज अहमद एडवोकेट द्वारा बताया गया कि सीनियर अधिवक्ता नसीर अहमद एवं अन्य के आशीर्वाद से विधि व्यवसाय करने हेतु नए चेंबर का निर्माण कर विधि व्यवसाय शुरू किया है। जिसमें सभी सीनियर एवं युवा अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इसी तरह सभी का सहयोग मिलता रहे सभी के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई जिनका धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट करता हूं।
जिसमें अब्दुल रब, नसीर अहमद, उमेश कौशिक, राहत हकीम, शरिक अली, शैलेंद्र कुमार, अलीमुद्दीन मेवाती, गुलचमन, शालिम, अब्दुल रब,मुकीत, उमर अंसारी,इमामुद्दीन,सलमान, असलम, आरिफ, इरशाद, रिजवान, इरफान, शकील, कय्यूम, जमील चौहान, देवेंद्रपाल एडवोकेट सहित अन्य एडवोकेट शामिल रहें।
नसीर अहमद एडवोकेट ने अपने जूनियर साथी एजाज अहमद एडवोकेट के चेंबर का पिता काटकर किया उद्घाटनडिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अनेक अधिवक्ताओं ने मिठाई खिलाकर दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंसदस्य एजाज अहमद द्वारा सभी अधिवक्ताओं का धन्यवाद देते हुए किया आभार प्रकट
Related Posts
मेन सदर बाजार में मनाया गया गणतंत्र दिवस अरसे से चली आ रही है बड़े कुएं पर ध्वजारोहण परंपरा
औरंगाबाद : बुलंदशहर मेन बाजार स्थित बड़े कुएं पर गणमान्य लोगों ने ध्वजारोहण किया।राष्टृगान के बाद देशभक्ति के नारे बुलंद किए गए।मेन सदर बाजार स्थित बड़े कुएं पर स्वतंत्रता दिवस…
आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न
औरंगाबाद : बुलंदशहर आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण करके किया। राष्ट्रीय गीत गायन हुआ। तत्पश्चात प्रबंधक…