महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रज्ञा गौड के साथ कांग्रेसियों ने डॉ मनमोहन सिंह की स्मृति में नववर्ष पर चौपाल लगाकर लोगों के बीच उनके द्वारा किए गए बहुमूल्य कामों की चर्चा कर उनकी स्मृति में चौपाल लगाई
बुलंदशहर : में बुधवार क़ो कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अनुपशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव मलकपुर में डॉ मनमोहन सिंह की स्मृति में नई नववर्ष की चौपाल लगाकर उनके द्वारा किए गए बहुमूल्य कार्यों की चर्चा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों से उन्हें अपनी यादों में बसा कर रखने तथा उनके मार्ग पर चलने का आह्वान किया डॉ मनमोहन सिंह की स्मृति में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रज्ञा गौड, नगर अध्यक्ष सलाम खान ने उनके द्वारा बनाए गए खाद्य गारंटी कानून मनरेगा गारंटी कानून सूचना के अधिकार का कानून किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी का कानून अमेरिका से न्यूक्लियर डील आधार कार्ड योजना सरकारी योजनाओं को अलॉट होने वाली जमीन मैं मिलने वाले मुवावजा, छात्र-छात्राओं को फ्री पढ़ने का कानून देश को विश्व में आर्थिक महाशक्ति के तौर पर विकसित करने उनके द्वारा किए गए काम पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर लोगों से उनके स्मृति में भाजपा सरकार पर भाई से भाई को लड़ने की साजिश का आरोप लगाते हुए उनको दो गज जमीन स्मारक के लिए न देने का आरोप लगाया डॉ मनमोहन सिंह की चौपला में ब्लॉक अध्यक्ष सलमान, यीशु शर्मा,सिद्दीकी, रायसिंह प्रधान, अजहर सिद्दीकी,राजकुमार शर्मा, हेमंत शर्मा, सोहेल खान, अनूप पाल, किरनपाल शर्मा, फैजान अंसारी, नवीन चौहान, फारूक मुल्लाजी, नेपाल सिंह, जमील मलिक, डॉ नदीम, रामपाल, असलम कुरैशी शहीद दर्जनों लोग उपस्थित रहे