बुलंदशहर : नववर्ष पर कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कांग्रेस जिला कार्यालय पर श्रद्धांजलि देकर याद किया और शोक सभा आयोजित की । कांग्रेस नेताओं ने मनमोहन सरकार के जनहित में किए कार्य याद कर पूर्व पीएम को नमन किया। पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान ने कहा कि मनमोहन सिंह जी की सरकार में देश को शिक्षा का अधिकार और सूचना का अधिकार मिला। उन्होंने भोजन का अधिकार भी लोगों को दिया। उन्होंने कहा कि आज जो राशन मिलता है, फ्री शिक्षा मिलती है उसका श्रेय डॉ मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को जाता है । उन्होंने कहा कि मीडिया और आरएसएस, भाजपा और केजरीवाल ने साजिश के तहत पूर्व पीएम को बदनाम किया लेकिन आज लोग इन्हें याद कर रो रहे हैं । डॉ मनमोहन सिंह ने आम आदमी के जीवन स्तर को बेहतर किया था ।वरिष्ठ नेता नरेंद्र चौधरी, आशु कुरैशी ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह द्वारा दिए गए मनरेगा से मजदूरों और ग्रामीणों को रोजगार मिला और आधार से देश के प्रत्येक नागरिक को पहचान मिली । उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल ने किसानों को शक्ति किया।युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत ने कहा कि मनमोहन सिंह जी ने देश के किसानों का ऋण माफ किया था जो ऐतिहासिक है । उन्होंने कहा कि परमाणु समझौते ने देश को विश्व स्तर पर पहचान दी । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर नरेंद्र चौधरी, जियाउर्रहमान एड, प्रशांत बाल्मिकी, इसराइल गहलोत, आशु कुरैशी, मनीष चतुर्वेदी, कैफ़ी फैसल, एसडी शर्मा, विमलेश बाल्मिकी, रहमत राणा, दुष्यंत, किशन चौधरी, नवेद, सचिन पंडित, शुभम आदि मौजूद रहे ।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, नववर्ष पर कांग्रेस ने किए याद
Related Posts
मा० अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की मीटिंग हुई आहूत
बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी श्री धर्मजीत त्रिपाठी जिलापंचायत बुलंदशहर द्वारा किया गया बुलंदशहर : में आज दि० 25.01.2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता…
राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाते हुए
बुलंदशहर : में आज दिनांक 25.01.2025 को गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय, बुलन्दशहर में ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा सक्रिय…