बुलंदशहर : इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष आदिकर्तादास द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ,जिनका फूलमाला पहनकर किया गया जोरदार स्वागत।अध्यक्ष द्वारा आनंद उत्सव में लोगों को प्रवचन देकर दिलाया आनंद। हरे कृष्णा के गाने पर झूमे भक्त। आनंद उत्सव में लोगों ने खेली फूलों की होली, रॉक बैंड पर किया नृत्य।दीपशिखा की अयाना डांस अकैडमी सहित अन्य नृत्य एकेडमियों के बच्चों ने कत्थक सहित अन्य डांस, ग्रुप डांस व नाटक करके लोगों का जीता दिल।मेकअप आर्टिस्ट एवं पत्रकार सपना शमी, दीपशिखा सहित अन्य को फूलमाला एवं पटका पहनकर तथा स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित।इस्कॉन मंदिर के दयालु कान्हा प्रभु जी कार्यक्रम के रहे संयोजक एवं उनके द्वारा प्रत्येक शनिवार को लोगों के लिए भगवत गीता सहित अन्य की ऑफलाइन एवं ऑनलाइन करायी जाती रही क्लास।छठे सेशन सर्टिफिकेट कोर्स के शुभारंभ होने पर बच्चों सहित अन्य के द्वारा साइंस ऑफ हैप्पीनेस, बिल्डिंग स्ट्रांग रिलेशनशिप, वर्क लाइफ बैलेंस, योगा फॉर मॉडर्न ऐज, आर्ट का सेल्फ मैनेजमेंट की क्लासेस हेतु किया जा रहा प्रतिभाग।इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष एच जी आदिकर्तादास, दयालु कान्हा प्रभु जी सहित समिति के अन्य लोग तथा ड्रीम होम्स से सपना शमी, शैलजा पांडे, स्वाति शर्मा एवं दीपशिखा, पंकज शुक्ला अन्य सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद रहे।

Spread the love