औरंगाबाद : बुलंदशहर श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में सोमवार की सायं राजेश गोयल गौरव गोयल के मौहल्ला जाटान स्थित आवास पर शरद महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गौरव गोयल ने सपत्नीक श्याम बाबा की ज्योति प्रचण्ड करने के उपरांत पूजा अर्चना करके किया। तत्पश्चात श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के लोकप्रिय स्थानीय गायक कलाकारों ने बाबा का आव्हान किया और गुरु वंदना गणेश वंदना सरस्वती वंदना और स्वागत गान करते हुए श्री खाटू श्याम जी को भक्ति गीतों के माध्यम से रिझाने में कोई कोर कसर उठा कर बाकी नहीं रखी। भक्ति गीतों की बयार में श्रृद्धालुओं ने भक्ति भाव से गोते लगाये और जमकर थिरके। दीपांशु,पवन सैनी, टीनू गर्ग,सुरेश पंसारी, सोनू सैनी,अजय गोयल , नितिन कुमार, आदि ने मधुर स्वर से बाबा श्याम का गुणगान किया। बाबा के सेवादारों सोनू निमचाने वाले, और गोलू वर्मा ने श्रृद्धालुओं को पूजन कराया।इत्र वर्षा अभिषेक सिंघल मंटू ने की। आयोजकों ने पुष्प वर्षा कर श्रृद्धालुओं का स्वागत सत्कार किया। बाबा का भोग लगाकर आरती उतार कर प्रसाद वितरण कर मध्य रात्रि तक चले कार्यक्रम का समापन किया गया। कवि राजेश गोयल ने सभी को प्रसाद के साथ भक्ति गीतों की पुस्तक भैंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर योगेश सिंघल, मंगल सेन शर्मा,मोहित अग्रवाल मिक्की, पंकज ध्रुव कुमार सिंघल नवीन गोयल कैलाश कुमार डालचंद प्रजापति महेश सिंघल प्रमोद गुप्ता सचिन अग्रवाल अंकित अग्रवाल,हरशु अग्रवाल प्रहलाद शर्मा एडवोकेट वेदप्रकाश गोयल,मनु, मोनू, मनीष सैनी उर्फ मूला, गौरव गुप्ता , किशन सर्राफ मैमू जी, विनोद कुमार सर्राफ, अंकित गोयल, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Spread the love