बुलंदशहर : में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया बुलंदशहर नगर में नुमाइश ग्राउंड में जनपद बुलंदशहर से और अन्य जिलों से सैकड़ो की तादात में व्यापारी इस बाजार में आकर हर सोमवार को अपनी दुकान लगाता हैं हजारों की तादाद में बहन बेटी भाई बंधु सामान खरीदारी के लिए इस बाजार में आते हैं और इस बाजार में जेब कतरों व चेन और कुंडल खींचने वालों ने काफी आतंक मचा रखा है और काफी जेब काटी जाती है और इस बाजार में पुलिस सुरक्षा व फायर ब्रिगेड गाड़ी की सुरक्षा नहीं है और यहां पर एक शौचालय बना हुआ है जो ज्यादातर बंद रहता है यहां पर पीने के लिए पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं
हमें भय है कि किसी अप्रिय घटना के होने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की व्यवस्था न होने के कारण बड़ी मात्रा में जनहानि हो सकती है इस बाजार में व्यापारियों व खरीदारी करने वाली जनता को पुलिस सुरक्षा व फायर ब्रिगेड की गाड़ी की बहुत आवश्यकता है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह सारी समस्याओं को सुनकर यह आश्वासन दिया कि इस बाजार में पुलिस चौकी व फायर ब्रिगेड गाड़ी की व्यवस्था की जाएगी इस ज्ञापन को देने में युगल गोस्वामी, विनोद चौधरी, पृथ्वीराज सिंह, नरेंद्र चौधरी, माजिद गाजी, यशपाल चौधरी, आकाश अग्रवाल, साजिद गाजी,गुफरान गाजी, रमन शर्मा, शैलेंद्र कुमार, पप्पन खान, सफीक चौधरी सत्यवीर चौधरी , राजकुमार सैनी ,संजीव कुमार आदि मौजूद रहे ।

Spread the love