बुलंदशहर : में क्षेत्र के गांव रोरा मे पिछले 50 वर्षों से लगातार हो रहे हरे राम हरे कृष्णा अखंड कीर्तन व रामचरित्र मानस पाठ का मगलवार क़ो क्षेत्र जनपद व प्रदेश की खुशहाली की कामना के साथ मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव व ग्रामीणों व क्षेत्र वासियों के साथ पूजन व मंत्र उच्चारण से रामचरितमानस पाठ का प्रारंभ पुरोहित रामदत्त शर्मा जी ने रामचरितमानस पाठ अनूप शहर क्षेत्र जनपद बुलंदशहर व उत्तर प्रदेश भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम द्वारा दिए गए रामचरितमानस के संदेश के मार्ग पर मोक्ष का सनातन परंपरा को कायम रखने के उद्देश्य के साथ 31 दिसंबर से रामचरितमानस पाठ व 4 जनवरी को हवन पूजन भंडारे के साथ संपन्न होगा रामचरितमानस पाठ को प्रारंभ पूजन में ठाकुर इंद्रपाल सिंह राघव, इंजीनियर सिंह राघव,किरनपाल शर्मा. राजकुमार शर्मा,क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाह,छोटू शर्मा, मनोज शर्मा आदि भक्तिजन शामिल रहे

Spread the love