बुलंदशहर : को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा थाना अहार में नव निर्मित मालखाना का फीता काटकर उदघाटन किया गया। मालखाने में जमा समस्त माल को वर्षवार लगाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया हैं।
इसी दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा कार्य को शीघ्रअतिशीघ्र गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
इसके उपरान्त थाना अहार पर नियुक्त उ0नि0 विनोद कुमार सिंह को अधिवर्षता आयु पूरी करने के उपरान्त सेवानिवृत होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें पूरे सम्मान के साथ शॉल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार प्रदान कर, उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की तथा पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की भी सराहना करते हुए भावभीनी विदाई दी गयी।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी, थाना प्रभारी अनूपशहर आयुषी (पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु), थाना प्रभारी अहार यंगबहादुर सिंह व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अजय कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहें।