बुलन्दशहर : 30.12.2024/आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में 17 दिसम्बर 2024 को पेंशनर दिवस के अवसर पर पेंशनरों द्वारा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा की गई समीक्षा में शेष शिकायतों का निस्तारण शीघ्र गुणवत्तापूर्ण करने व समस्त कर्मचारियों एवं पेंशनरों के पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेश चिकित्सा योजना के कार्ड कैम्प लगाकर बनाए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री अभिषेक कुमार सिंह व वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ अनिल कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।