आज़ाद पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर के छात्रों ने बाॅक्सिंग में लहराया परचम

हासिल किए रजत व कांस्य पदक और वंश राठी का चयन अंतर्गत-19 सीबीएसई राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में हुआ है।

बुलंदशहर : में सीबीएसई बाॅक्सिंग प्रतियोगिता नार्थ जोन जो की सोषल बलूनी पब्लिक स्कूल, देहरादून में दिनांक 11.07.2025 से 16.07.2025 तक खेली गई। जिसमें आजाद पब्लिक स्कूल बुलन्दषहर के छात्रों ने असाधारण कौषल का प्रदर्षन करते हुए, प्रभावषाली पदक हासिल किऐं और राष्ट्रीय मुकेबाजी चैम्पियनषिप में क्षेत्र का प्रतिधित्व करने का सौभाग्य आर्जित किया। छात्रों ने विभिन्न भार वर्गाे में कुल सात पदक हासिल किए, जिनमें एक रजत पदक, छः कांस्य पदक शामिल हैं। अंडर 14 श्रेणी, अयान खान 28.30 किग्रा कांस्य पदक, लकी पाल 30.32 किग्रा कांस्य पदक मोहम्मद रिहान 34.36 किग्रा कांस्य पदक, अभिनव भारद्वाज 46.48 किग्रा कांस्य पदक, अंडर 17 श्रेणी यशवीर पंवार 46.48 किग्रा कांस्य पदक, अंडर 19 श्रेणी हितेश चैधरी 46.49 किग्रा कांस्य पदक एवं वंश राठी 52.56 किग्रा रजत का पदक हासिल किया। इन्ही विद्यर्थीयों में से एक वंष राठी का चयन अंतर्गत-19 सीबीएसई राष्ट्रीय मुकेबाची चैम्पियनषिप में हुआ है। सीबीएसई राष्ट्रीय मुकेबाजी चैम्पियनषिप प्रतियोगिता दिनांक 11.09.2025 से 15.11.2025 तक एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ग्राम ककराला, कनीना हरियाणा में खेली जायेगी। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन श्री वासिक आजाद जी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति षिल्पी सिंह ने विजेताओं को पदक भेंट कर सम्मानित किया एवं स्कूल एवं वंष राठी के बाॅक्सिंग कोच श्री अनिल कुमार जी शुभकामनाएं दी। इसके बाद सभी विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति के प्रयासों के लिए सदैव प्रेरित रहना चाहिए, साथ ही जमकर प्रषंसा भी की। इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति षिल्पी सिंह जी ने विजेताओं को मिठाई खिलाकर उनका उत्सावर्धन किया और बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए खेल प्रतिभा की सराहना की, साथ ही यह भी कहा कि नार्थ जोन बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में वंष राठी की सफलता और राष्ट्रीय बाक्ंिग चैपियनषिप के लिए वंष राठी चयन एवं खेल कार्यक्रम दोनों के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। पूरा स्कूल समुदाय राष्ट्रीय मंच पर उनके प्रदर्षन का उत्सुकता से इंतजार करेगा और आगामी चैंपियनषिप में उन्हे शुभकामनाएं दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *