बुलंदशहर : में सिकन्द्राबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अरनिया कमालपुर में विधायक लक्ष्मीराज सिंह जी ने 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। बता दें कि अरनिया कमालपुर निवासी श्रीमती रामवती जी के यहाँ शॉर्ट सर्किट से आग लगने से घर का सारा सामान जल गया था। विधायक लक्ष्मीराज सिंह जी ने रविवार को पीड़ित से मिलकर उनको 21 हजार रुपये का चेक दिया अथवा उत्तर प्रदेश सरकार राहत कोष से भी मदद आश्वासन दिया ।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद्र,वीरपाल मास्टर,पीतांबर प्रजापति,ललित कुमार,जसवीर सिंह,पूर्व प्रधान नरेश,रुकनपाल,चंद्रपाल,तुकराम,आकाश,मनीषा,सहदेव भाई आदि लोग मौजूद रहे।

Spread the love