- मथुरा के कलाकारों ने दिखाई मनमोहक झांकियां
- आगरा बुलंदशहर सहित अलीगढ़ के कलाकारों रहे मौजूद
बुलंदशहर : रविवार की रात जयरामपुर आयोजित श्री खाटू श्याम भजन संध्या में श्याम भक्त झूमते नजर आए हैं। भजन संध्या में मथुरा के कलाकारों द्वारा समय-समय पर झांकियों का आयोजन किया गया। आयोजित मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हैं।
बुलंदशहर के छतारी थाना के गांव जयरामपुर में बाबा खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजक महेश चंद्र शर्मा ने अपने परिवार के साथ बाबा खाटू श्याम की पूजा अर्चना कर किया।
भजन संध्या के दौरान डिबाई की फ्रेंड्स म्यूजिकल इवेंट पार्टी के संचालक महेश चंद्र गुप्ता ने बताया श्री खाटू श्याम भजन संध्या में बुलंदशहर के ओम सागर, कीर्ति कौशिक, आगरा से दीक्षा शर्मा, अलीगढ़ से एलएस तोमर आदि कलाकरों के मधुर संगीत पर पंडाल में सभी भक्त झूमते रहे।
श्री बाबा खाटू श्याम का सुगंध शर्मा ने विधिवत सजावट करते हुए पूजा अर्चना की।
इस मौके पर रमेश चंद्र शर्मा, दिनेश चंद्र, सुरेश चंद्र, श्रीओम शर्मा, सोनू तिवारी, विपिन शर्मा, विल्सन कुमार, धनवीर, प्रेमपाल, मुखबिर सिंह आदि मौजूद रहे।