बुलंदशहर : रविवार को मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर कोठियात मोहल्ला शर्मा इंटर कॉलेज के पीछे कार्यक्रम अधिकारी शिखा कौशिक के निर्देशन में प्रारंभ किया गया।
शिविर का उद्घाटन आई.पी.डिग्री कॉलेज बुलंदशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना की पूर्व कार्यक्रम अधिकारी, स्वीप कोऑर्डिनेटर, एच.ओ.डी. इन बॉटनी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर श्रीमती डॉक्टर पूनम पालीवाल मैम के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में ईश्वर की आराधना करते हुए मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी के कर कमलों में पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात शिविर में स्वयं सेविकाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का जैसे नात, नज़्म, राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत, राष्ट्रीय सेवा योजना पर भाषण, देशभक्ति नृत्य, कविता, स्वयं सेविकाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए ।कार्यक्रम का संचालन बी.ए. तृतीय वर्ष की मोनीषा के द्वारा किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रश्मि फौजदार जी के द्वारा बुके देकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर पूनम पालीवाल मैम के द्वारा स्वयं सेविकाओं को जीवन जीने की कला, संघर्ष, सुख और दुख इन सभी के बारे में बताया गया कि जीवन में सुख है तो तुरंत दुख भी है।

मुख्य अतिथि द्वारा स्वयं सेविकाओं को बताया गया कि आज के बदलते परिवेश में महिलाएं अपने स्वयं के गुणों का जो महिलाओं में पाया जाता है धैर्य और क्षमा को भूलकर पुरुष के गुण साहस को अपनाने के लिए प्रेरित हो रही है जिससे महिलाएं अपना अस्तित्व अपना देवी स्वरूप को भूलकर अपने संस्कार भूल कर भीड़ में दौड़ रही है।
स्वयं सेवीकाए सामाजिक कार्यों में राष्ट्र निर्माण के लिए पूरी तरह से तत्पर हो जो भी कार्य करें अति धैर्य और साहस पूर्ण करें। शिविर के द्वितीय सत्र में महाविद्यालय की अंजुमन कमेटी के सदर हाजी राशिद अली खान साहब मौजूद रहे।
इस अवसर पर एक मूक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें देश की विभिन्न क्रांतिकारी महिलाएं तथा स्वतंत्र सेनानियों की प्रस्तुतीकरण की गई। इस अवसर पर साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की डॉक्टर मधु मिश्रा, उर्दू प्रवक्ता डॉ नसरीन बेगम, पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीमती मुबशरा का पूर्ण योगदान रहा। शिविर में छात्राओं ने अपना पूर्ण समर्पण दिया।