बुलंदशहर : आज अखिल भारतीय वैश्य महिला महासम्मेलन की तरफ से प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए 300 प्लेटऔर 300 थैले का तुच्छ सहयोग किया राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हमारी संस्था के सदस्यों के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में संरक्षिका ममता गुप्ता अध्यक्ष सरल मित्तल महासचिव अनीता गर्ग कोषाध्यक्ष आशु महेश्वरी अनु गर्ग वर्षा कंसल राजा रानी गोयल सुषमा गोविंल नूपुर गोविंद उषा खेतान ज्योति पोद्दार अशोक मित्तल मुकेश अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए 300 प्लेटऔर 300 थैले का तुच्छ सहयोग किया
Related Posts
चारागाह की जमीन पर दबंगों ने किया जबरन कब्जाग्राम प्रधान ने लगाई एस डी एम स्याना से अवैध कब्जा हटवाने की गुहार लेखपाल ने जताई अनभिज्ञता
औरंगाबाद : बुलंदशहर औरंगाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़ा शमसाबाद में गाटा संख्या 4 में चारागाह की भूमि है। इस भूमि के एक हिस्से में लेखपाल की शह पर दबंगों…
मा० अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की मीटिंग हुई आहूत
बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी श्री धर्मजीत त्रिपाठी जिलापंचायत बुलंदशहर द्वारा किया गया बुलंदशहर : में आज दि० 25.01.2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता…