बुलंदशहर : आज अखिल भारतीय वैश्य महिला महासम्मेलन की तरफ से प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए 300 प्लेटऔर 300 थैले का तुच्छ सहयोग किया राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हमारी संस्था के सदस्यों के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में संरक्षिका ममता गुप्ता अध्यक्ष सरल मित्तल महासचिव अनीता गर्ग कोषाध्यक्ष आशु महेश्वरी अनु गर्ग वर्षा कंसल राजा रानी गोयल सुषमा गोविंल नूपुर गोविंद उषा खेतान ज्योति पोद्दार अशोक मित्तल मुकेश अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे

Spread the love