विकास क्षेत्र अनूपशहर का पहला गांव बना रोरा बिना सीसी रोड तोड़े 3 करोड़ की लागत से बनेगी पानी की टंकी डाली जाएगी मशीन से पाइपलाइन जल निगम के अधिशासी अभियंता ने अंडरग्राउंड पाइपलाइन डालने के लिखित आश्वासन के बाद गांव रोरा में बनेगी 3 करोड़ से पानी की टंकी।
बुलंदशहर : में उप जिला अधिकारी व तहसीलदार अनूप शहर की कार्यालय में ग्राम प्रधान रायसिंह व मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव व जीएमसी कंपनी के बीच बनी सहमति क्षेत्र के गांव रोरा विकास क्षेत्र अनूपशहर वर्ष 2021 में पानी की टंकी निर्माण कार्य हेतु चयनित कर टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी थी लेकिन मंडल अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा ज्ञानेंद्र सिंह राघव ग्राम प्रधान राय सिंह में ग्रामीण के साथ विरोध करते हुए गांव की सीसी रोड ना उखाड़ने देने तथा वर्ष 2011 में बनी मलकपुर से पानी की टंकी की बनने की बात कह कर लगातार विरोध किया उप जिला अधिकारी अनूप शहर जिला अधिकारी बुलंदशहर के यहां ग्राम प्रधान रायसिंह मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने कंपनी की शिकायत कर टंकी निर्माण व टंकी ना बनवाने की मांग की थी तथा टंकी बनने की दिशा में अंडर ग्राउंड डलवाकर सीसी रोड न तोड़ने की जल निगम के अधिकारियों से उप जिला अधिकारी अनूपशहर व ग्राम प्रधान के नाम पत्र लिखकर आश्वासन देने की मांग की थी जिस पर दिनांक 26, 12, 2024 क़ो उप जिलाधिकारी अनूपशहर के कार्यालय में हुई बैठक में तहसीलदार अनूपशहर बालेंद्र भूषण वर्मा ग्राम प्रधान राय सिंह व मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव व कार्य दाई संस्था के इंजीनियर प्रमोद शुक्ला सलमान अंसारी के बीच बनी सहमति के आधार पर जल निगम के अधिशासी अभियंता द्वारा उप जिला अधिकारी अनूपशहर के नाम तथा ग्राम पंचायत रोरा को विकास क्षेत्र अनूपशहर एवं में अंडरग्राउंड पाइपलाइन डालने को संस्था को निर्देशित करते हुए ग्राम प्रधान को कॉपी की है जिसके बाद विधानसभा व विकास क्षेत्र अनूप शहर का गांव रोरा अंडरग्राउंड पाइपलाइन डलने वाला इकलौता गांव है जिसमें 3 करोड़ की लागत से पानी की टंकी व पाइपलाइन डालने का रास्ता साफ हो गया है जिससे गांव में खुशी की लहर है तथा कार्य दाई संस्था जीएमसी के इंजीनियरों व राजेश्वर हल्का लेखपाल टीम ने रविवार को गांव रोरा पहुंचकर गाटा संख्या 1002 में रखवा लगभग 900 मीटर पानी की टंकी का प्रस्ताव कर जमीन कारदाई संस्था को उपलब्ध करा दी है शीघ्र टकी निर्माण शुरू होने से गांव का विकास में चार चांद लगेंगे।