नेशन पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन नेशन पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा तीन चार और पांच के बच्चों के लिए विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की स्मरण शक्ति और प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रश्नों के सटीक उत्तर देते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। निर्णायक मंडल ने प्राप्त अंकों के आधार पर अशोका सदन को विजेता घोषित किया।विजेताओं को प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने टृाफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मिडिल विंग कोआर्डिनेटर संजू शर्मा ने आभार जताया और बच्चों को अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अशोका सदन अव्वल
Related Posts
मा० अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की मीटिंग हुई आहूत
बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी श्री धर्मजीत त्रिपाठी जिलापंचायत बुलंदशहर द्वारा किया गया बुलंदशहर : में आज दि० 25.01.2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता…
राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाते हुए
बुलंदशहर : में आज दिनांक 25.01.2025 को गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय, बुलन्दशहर में ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा सक्रिय…