बुलंदशहर : आज काष्णि श्री बांके बिहारी मित्र मंडल के तत्वाधान में श्री नर्वदेश्वर धाम पार्क-टू डीएम रोड बुलंदशहर में चल रही श्रीमद्भागवत के षष्टम दिवस के पावन प्रसंग मे स्वामी सुमेधानंद महाराज जी ने मथुरा गमन उद्धव गोपी संवाद रुक्मणी विवाह का वर्णन किया संपूर्ण भागवत भगवान का वांग्मय स्वरूप है दशम स्कंद भगवान का हृदय है और गोपी गीत भगवान का पंच प्राण है महारास कथा भगवान की काम विजय कथा है जो संदेह रहित होकर महारास की कथा को श्रद्धा और भाव के साथ श्रवण करता है उसके मन के सभी विकार समाप्त होकर भगवान की भक्ति की प्राप्ति होती है, महाराज श्री ने कहा कभी भी किसी से ईर्ष्या नहीं रखनी चाहिए जिस व्यक्ति के हृदय में ईर्ष्या वास करती है उसके हृदय में कभी प्रभु का वास हो ही नहीं सकता गोपी उद्धव संवाद के प्रसंग में पूज्य महाराज श्री ने प्रेम का वर्णन किया हमारे जीवन में प्रेम का होना बहुत जरूरी है प्रेम और भक्ति के द्वारा ही भगवान की प्राप्ति होती है और हम जन्म मरण के चक्र से छूट जाते हैं और हमारा जीवन सफल हो जाता है कथा के क्रम को आगे बढ़ाते हुए महाराज श्री ने सुंदर ढंग से श्री रुक्मणी मंगल विवाह की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि रुक्मणी ने पति के रूप में भगवान श्री कृष्ण का वरण किया रुक्मणी ने तन मन धन से भगवान की शरण ग्रहण की रुक्मणी विवाह में सभी भक्त भाभ बिभोर हो गए दिव्य भजनों के द्वारा सभी ने नृत्य करते हुए आनंद प्राप्त किया रुक्मणी विवाह की मंगल कथा को जो भी भक्त श्रवण करता है उसे भगवान की भक्ति प्राप्त होती है| संजय गोयल ने बताया कि महाराज श्री के मुखारविंद से रविवार को सुदामा चरित्र द्वारिका लीला परीक्षित मोक्ष संपूर्ण भागवत रहस्य का वर्णन किया जाएगा संजय गोयल ने बताया कि रविवार श्रीमद् भागवत कथा का समापन दिवस है समापन दिवस पर व्यास पूजन भी किया जाता है सभी श्रद्धालु भक्तों से अनुरोध करते हैं कि समय से पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा का आनंद उठाएंआज श्रीमद् भागवत कथा में संजय गोयल, सुनील माहेश्वरी,अजय मित्तल, गोपाल कृष्ण, अमित गर्ग ,राधेश्याम गुप्ता, राजकुमार बंसल विपुल अग्रवाल, अक्षिता अग्रवाल, वंदना शर्मा, नीना माहेश्वरी, सीमा, तनुज गोस्वामी आदि सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे|
काष्णि श्री बांके बिहारी मित्र मंडल के तत्वाधान में श्री नर्वदेश्वर धाम पार्क-टू डीएम रोड बुलंदशहर में चल रही
Related Posts
मेन सदर बाजार में मनाया गया गणतंत्र दिवस अरसे से चली आ रही है बड़े कुएं पर ध्वजारोहण परंपरा
औरंगाबाद : बुलंदशहर मेन बाजार स्थित बड़े कुएं पर गणमान्य लोगों ने ध्वजारोहण किया।राष्टृगान के बाद देशभक्ति के नारे बुलंद किए गए।मेन सदर बाजार स्थित बड़े कुएं पर स्वतंत्रता दिवस…
आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न
औरंगाबाद : बुलंदशहर आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण करके किया। राष्ट्रीय गीत गायन हुआ। तत्पश्चात प्रबंधक…