बुलंदशहर : वीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्र चेतना मिशन ने सिख पंथ के दशम गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के धर्म रक्षा हेतु बलिदान हुए चार साहिबजादों की वीरता को फिल्म के माध्यम से दिखाकर सैकड़ों विद्यार्थियों को प्रेरित किया।अनूपशहर रोड ग्राम हजरतपुर स्थित छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे गुरुद्वारा लाल तालाब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रनजीत सिंह ने देश और धर्म की रक्षा में खालसा पंथ के वीर योद्धाओं के योगदान का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि असहनीय अत्याचार और यातनाओं के बावजूद गुरु गोबिन्द सिंह के चारों साहिबजादे मुगलों के आगे नहीं झुके और धर्म की बलिवेदी पर कुर्बान हो गए। बड़े दो पुत्र अजीत सिंह और जुझार सिंह युद्धभूमि में वीरगति को प्राप्त हुए और छोटे दो पुत्रों जोरावर सिंह और फतेह सिंह को क्रूरतापूर्वक जिंदा ही दीवार में चिनवा दिया गया छत्रपति शिवाजी विद्या मंदिर और सरस्वती शिशु मंदिर, 2 स्कूलों के सभी बच्चों को विशाल ॐ सभागार में संस्था की ओर से बड़ी एलईडी और साउंड सिस्टम लगाकर गुरुपुत्रों के जीवन संघर्ष और शहादत पर आधारित 2 घंटे की एनिमेशन मूवी चार साहिबजादे भी दिखाई गई।कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार गुरुपुत्रों को बलिदान दिवस को पुनर्स्मरण रखने के लिए वीर बलिदान दिवस मनाने की घोषणा के बाद देश भर में सिख समाज के साथ साथ पूरा भारतवर्ष अमर साहिबजादों की वीरता को नमन करता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र ने की। उन्होंने गुरुद्वारा के ग्रंथी और राष्ट्र चेतना मिशन पदाधिकारियों को सम्मानित कर जनजागरण के विशेष अभियान के लिए आभार जताया।वीर बाल दिवस कार्यक्रम में गुरुद्वारा लाल तालाब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रनजीत सिंह, राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मन्दिर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र, उप प्रधानाचार्य विकास गुप्ता, सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्य अशोक कुमार सहित सहित न्यू गुप्ता, चाहत राजपूत, पंकज गोयल, धीरेन्द्र मिश्र, सुरेश गुप्ता, आदि सम्मिलित रहे।
साहिबजादों का बलिदान, याद रखेगा हिन्दुस्तान
Related Posts
मा० अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की मीटिंग हुई आहूत
बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी श्री धर्मजीत त्रिपाठी जिलापंचायत बुलंदशहर द्वारा किया गया बुलंदशहर : में आज दि० 25.01.2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता…
राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाते हुए
बुलंदशहर : में आज दिनांक 25.01.2025 को गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय, बुलन्दशहर में ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा सक्रिय…