बुलन्दशहर : थाना खुर्जा नगर क्षेत्र निवासी एक हथियार तस्कर रिजवान अंसारी पुत्र जरीफ पेन्टर निवासी मौहल्ला शेख साहिबान छोटा हकीम कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर करीब तीन माह से दिल्ली में अवैध हथियारो की तस्करी में जेल में निरुद्ध था। दिनांक 26.12.2024 को जमानत पर रिहा हुआ था जिस पर अभियुक्त द्वारा अपने साथियो के साथ जेल से छुटने की खुशी पर मौहल्ले में जस्न मनाया था। जस्न मनाने के दौरान अवैध शस्त्रो से हवाई फायरिंग करते हुए ढौल बजवाकर पटाखे चलाये गये थे। जिससे आसपास क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया था इस सम्बन्ध में थाना खुर्जा नगर पर मअसं-1240/24 धारा 191(1),125,288 बीएनएस व 07 क्रि0ला0 एक्ट पंजीकृत किया गया था। उक्त के क्रम में थाना खुर्जा नगर व थाना खुर्जा देहात पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर दिनांक 27/28.12.2024 की रात्रि में मुण्डाखेडा नहर से अभियुक्त रिजवान अंसारी व उसके पुत्र अदनान को 02 अवैध पिस्टल मय 06 जिन्दा कारतूस व 07 अवैध तमंचे व घटना में प्रयुक्त एक गाडी सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुकों ने पूछताछ पर बताया कि वे बाहर से अवैध हथियार लाकर जनपद बुलन्दशहर व आसपास के क्षेत्रो में सप्लाई करते है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-1.रिजवान अंसारी पुत्र जरीफ पेन्टर निवासी मौहल्ला शेख साहिबान छोटा हकीम कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर।2- अदनान पत्रु रिजवान निवासी मौहल्ला शेख साहिबान कस्बा व थाना खुर्जानगर जनपद बुलंदशहर।बरामदगी-1. 05 अवैध तमंचे 315 बोर मय 10 जिन्दा कारतूस2. 02 अवैध तमंचे 12 बोर मय 06 जिन्दा कारतूस3. 02 अवैध पिस्टल 32 बोर 06 जिन्दा कारतूस4.01 बलैनो कार न0 (JH05-BR-5008) गिरफ्तार करने वाली थाना खुर्जा नगर पुलिस टीम-1.श्री राजपाल सिंह तोमर थाना प्रभारी खुर्जा नगर2. उ0नि0 सतीश चन्द, उ0नि0 शुभम राठी3.है 0का0 मौहम्मद ईनाम, है0का0 सितम सिंह, का0 कृष्णा सिंह, का0 सुन्दर सिंह गिरफ्तार करने वाली थाना खुर्जा देहात पुलिस टीम-1.मौ0 असलम थाना थाना प्रभारी खुर्जा देहात मय हमराह 2.उ0नि0 राहत अली 3.है0कां0 राहुल कुमार
अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जें से भारी मात्रा में अवैध असलहा, कारतूस व 01 बलैनो गाडी बरामद।
Related Posts
मेन सदर बाजार में मनाया गया गणतंत्र दिवस अरसे से चली आ रही है बड़े कुएं पर ध्वजारोहण परंपरा
औरंगाबाद : बुलंदशहर मेन बाजार स्थित बड़े कुएं पर गणमान्य लोगों ने ध्वजारोहण किया।राष्टृगान के बाद देशभक्ति के नारे बुलंद किए गए।मेन सदर बाजार स्थित बड़े कुएं पर स्वतंत्रता दिवस…
आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न
औरंगाबाद : बुलंदशहर आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण करके किया। राष्ट्रीय गीत गायन हुआ। तत्पश्चात प्रबंधक…