औरंगाबाद : बुलंदशहर जी सी डिग्री कालेज नंगलाकरन में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। शुभारंभ कालेज चेयरमैन विजय गर्ग ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में विद्मालय हमेशा प्रयासरत रहता है। रोजगार पाने वाले छात्रों का परम कर्तव्य है कि वे अपने ईमानदारी लगन और अपनी योग्यता से चयन की सार्थकता सिद्ध करें और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें।इस अवसर पर मेकलाड्स फार्मा,एडराइट सिस्टम,मदरसन सूमी सिस्टम मेडीलक्स लैब, आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छात्र छात्राओं का इंटरव्यू लिया। प्लेसमेंट के प्रति छात्र छात्राओं में बेहद उत्साह और उत्सुकता दिखाई दे रही थी।एच आर टैक्निकल हैड अभिषेक और सीनियर एच आर हैड ब्रजेश आदि ने साक्षात्कार लिया। इस अवसर पर सचिन कुमार आकाश शर्मा भोजवीर,गौरवकुमार, शिवम् कुमार यतेंद्र सिंह , मीना, कपिल कुमार, ध्रुव कुमार , शिवम् आदि कुल दस बच्चों का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ।डायरेक्टर विपुल गर्ग, विशाल गर्ग, धर्मेंद्र कुमार विकास सैनी ललित भड़ाना अंसार आलम, करिश्मा चौधरी, शीशपाल सागर आदि मौजूद रहे। चेयरमैन विजय गर्ग ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रोजगार मेले में दस छात्रों को मिला रोजगार जी सी कालेज नंगलाकरन में हुआ आयोजन विभिन्न फार्मा कंपनियों ने लिया हिस्सा
Related Posts
मा० अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की मीटिंग हुई आहूत
बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी श्री धर्मजीत त्रिपाठी जिलापंचायत बुलंदशहर द्वारा किया गया बुलंदशहर : में आज दि० 25.01.2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता…
राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाते हुए
बुलंदशहर : में आज दिनांक 25.01.2025 को गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय, बुलन्दशहर में ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा सक्रिय…