बुलंदशहर : में जन सेवा केंद्रों के माध्यम से तहसील द्वारा किसानों के बनवाए जा रहे फैमिली आईडी का आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने गंगेरूआ एवं नेथला हसनपुर में निरीक्षण करते हुए फैमिली आईडी बनाए जा रहे कार्य का जायजा लिया। बताया गया कि दिन में वेबसाइट नहीं चल पाने के कारण फैमिली आईडी बनाने में परेशानी आ रही है। निर्देशित किया गया कि गांव में एनाउंसमेंट कराते हुए प्रातःकाल में किसानों को बुलाकर आईडी बनाई जाए। रात्रि में भी कार्य कराया जाए। किसानो को स्वयं से भी फैमिली आईडी बनाने की प्रक्रिया से अवगत कराया जाए जिससे वेबसाइट के चलने पर स्वयं भी आईडी बना सके। ग्राम प्रधान, राशन डीलर, पंचायत सहायक को निर्देश दिए गए कि गांव में प्रचार प्रसार कराकर सभी किसानों की फैमिली आईडी बनावाई जाए। अपील की गई कि फैमिली आईडी नहीं होने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का भी लाभ किसानों को नहीं मिल पाएगा इसलिए सभी किसान भाई फैमिली आईडी अवश्य बनाएं।bइस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर नवीन कुमार, तहसीलदार सदर मनोज रावत उपस्थित रहे।

Spread the love