बुलंदशहर : जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने ग्राम पंचायत नैथला हसनपुर द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण करते हुए गौवंशो के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निर्देशित किया गया कि गौवंशो के भरण पोषण के लिए भूसा, हरा चारा की उपलब्धता रखी जाए। सर्दी से बचाव के लिए लगाए गए तिरपाल को भी अच्छे से कवर किया जाए। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि गौशाला के समीप एवं अन्य स्थलों पर सरकारी भूमि उपलब्ध है। तहसीलदार सदर को निर्देशित किया गया कि सरकारी भूमि का चिन्हांकन कराकर उसे सुरक्षित करें और उस भूमि पर गौवंशो के लिए हरे चारे की बुवाई कराए। लेखपाल के पास मौके पर अभिलेख नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर नवीन कुमार, तहसीलदार सदर मनोज रावत आदि उपस्थित रहे।

Spread the love