बुलंदशहर : में लवी बंसल बनी CA लवीबंसल के सीए बनने से से परिवार में खुशी की लहर बधाई देने वालों का पूरे दिन लगा रहा आना जान। लबी बंसल के पिता दीपक बंसल कपड़े की दुकान चलाते हैं तथा माताजी उनकी प्राइवेट स्कूल में टीचर है और दोनों भाई इंजीनियर की पढ़ाई कर रहे हैं यह परिवार मूल रूप से सराय छबीला गांव का रहने वाले है तथा अब कृष्णा नगर मोहल्ले में रहते हैं वह अपनी पढ़ाई का श्रेय अपने गुरुजी व अपने माता-पिता को देती हैं यह जानकारी उनके चाचा जितेंद्र कुमार बंसल ने दि है।
लवी बंसल बनी ca परिवार में खुशी की लहर
Related Posts
मेन सदर बाजार में मनाया गया गणतंत्र दिवस अरसे से चली आ रही है बड़े कुएं पर ध्वजारोहण परंपरा
औरंगाबाद : बुलंदशहर मेन बाजार स्थित बड़े कुएं पर गणमान्य लोगों ने ध्वजारोहण किया।राष्टृगान के बाद देशभक्ति के नारे बुलंद किए गए।मेन सदर बाजार स्थित बड़े कुएं पर स्वतंत्रता दिवस…
आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न
औरंगाबाद : बुलंदशहर आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण करके किया। राष्ट्रीय गीत गायन हुआ। तत्पश्चात प्रबंधक…