बुलंदशहर : में लवी बंसल बनी CA लवीबंसल के सीए बनने से से परिवार में खुशी की लहर बधाई देने वालों का पूरे दिन लगा रहा आना जान। लबी बंसल के पिता दीपक बंसल कपड़े की दुकान चलाते हैं तथा माताजी उनकी प्राइवेट स्कूल में टीचर है और दोनों भाई इंजीनियर की पढ़ाई कर रहे हैं यह परिवार मूल रूप से सराय छबीला गांव का रहने वाले है तथा अब कृष्णा नगर मोहल्ले में रहते हैं वह अपनी पढ़ाई का श्रेय अपने गुरुजी व अपने माता-पिता को देती हैं यह जानकारी उनके चाचा जितेंद्र कुमार बंसल ने दि है।

Spread the love