बुलंदशहर : काष्णि श्री बांके बिहारी मित्र मंडल के तत्वाधान में श्री नर्वदेश्वर धाम पार्क-टू डीएम रोड बुलंदशहर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस के पावन प्रसंग में परम श्रद्धेय स्वामी सुमेधानंद जी महाराज ने कहा कि जो भी श्रद्धालु गिरिराज जी की परिक्रमा सच्चे हृदय से लगता है उसके सभी संकट कट जाते हैं भगवान श्री कृष्ण जी की कृपा सदैव उन पर बनी रहती है महाराज श्री ने आज के प्रसंग में श्री कृष्ण बाल लीला व गोवर्धन पूजा का वर्णन किया महाराज श्री ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने बालकपन से ही अपनी लीला दिखाने का कार्य किया राक्षसी पूतना का वध किया कनकी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाकर इंद्रदेव के प्रकोप से अपने भक्तों की रक्षा की कंस का वध किया भगवान श्री कृष्ण ने अपनी बंसी की मधुर तान से सभी भक्तों को आनंद की अनुभूति कराई महाराज श्री ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने माखन की चोरी की महाराज श्री ने कहा कि मन ही हमारा माखन है भगवान हमारे मन को चुराते हैंकथा के क्रम को आगे बढ़ते हुए पूज्य महाराज श्री ने श्री गिरिराज जी की पावन कथा का श्रवण कराया भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र की पूजा बंद कराकर गोवर्धन जी की पूजा कराई गिरिराज जी की पूजा मे भगवान् ने हमें यह शिक्षा दी कि व्यक्ति को अपना कर्म सदैव करते रहना चाहिए कर्म करने से ही व्यक्ति को फल की प्राप्ति होती है सभी भक्तों ने गिरिराज महाराज की पूजा की छप्पन भोग के दर्शन कराये कथा के बीच-बीच में महाराज जी के मुख से भजन सुनकर सभी भक्त भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे श्री गिरिराज महाराज की दिव्य झांकी का दर्शन कर सभी भक्तों ने दिव्य आनंद प्राप्त किया महाराज श्री ने बताया जो मनुष्य गिरिराज जी की पूजा करता है श्री गिरिराज जी की परिक्रमा लगता है उसके सभी संकट मिट जाते हैं उसको भगवान के चरणों की प्राप्ति होती है उसका संसार सागर से उद्धार हो जाता है आज श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान समाज सेवी संजय गोयल व उनकी धर्मपत्नी डौली गोयल, सुनील माहेश्वरी,अजय मित्तल, गोपाल कृष्ण, अमित गर्ग ,राधेश्याम गुप्ता, राजकुमार बंसल विपुल अग्रवाल, अक्षिता अग्रवाल, वंदना शर्मा, नीना माहेश्वरी, सीमा, तनुज गोस्वामी आदि सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे|
गिरिराज जी की परिक्रमा लगाने से मनुष्य के कट जाते हैं संकट- स्वामी सुमेधानंद जी महाराज
Related Posts
मेन सदर बाजार में मनाया गया गणतंत्र दिवस अरसे से चली आ रही है बड़े कुएं पर ध्वजारोहण परंपरा
औरंगाबाद : बुलंदशहर मेन बाजार स्थित बड़े कुएं पर गणमान्य लोगों ने ध्वजारोहण किया।राष्टृगान के बाद देशभक्ति के नारे बुलंद किए गए।मेन सदर बाजार स्थित बड़े कुएं पर स्वतंत्रता दिवस…
आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न
औरंगाबाद : बुलंदशहर आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण करके किया। राष्ट्रीय गीत गायन हुआ। तत्पश्चात प्रबंधक…