बुलंदशहर : आज तहसील अनूपशहर क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिरौरा में खेत की मेड़ के विवाद में पक्षों में फायरिंग की घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना में 04 लोगो के घायल होने पर उन्हें उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया।
सूचना मिलने पर तत्काल जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्री श्लोक कुमार ने ग्राम में मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मौके पर स्थानीय लोगों से गोली चलने की हुई घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
बताया गया कि जमीन पर मेड के विवाद में दोनो पक्षों में विवाद हुआ जिसमें गोली चलने से 04 लोग घायल हो गए। सीओ एवं थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि गोली चलाने वाले 02 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया गया कि लाइसेंस हथियार एवं अवैध शस्त्र से फायरिंग की गई है। घटना में प्रयुक्त हथियार को कब्जे में ले लिया गया है। निर्देशित किया गया कि लाइसेंसी हथियार के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाए।
इसके साथ ही गांव में संदिग्ध/उपद्रवी लोगों के लाइसेंस हथियार को जमा कराने की कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही गांव में सघन चेकिंग कराकर अवैध असलहा को जब्त करते हुए सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
गांव में कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल एवं प्रशाशनिक अधिकारी की तैनाती की गई है। इसके साथ ही ग्रामीणों से भी अपने अपने घरों में रहने और किसी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई। ग्राम में मौक़े पर शान्ति व्यवस्था कायम है तथा आवश्यक निगरानी एवं सतर्कता बरती जा रही है।
