बुलन्दशहर : ऑपरेशन क्लीन अभियान के अन्तर्गत सहायक पुलिस अधीक्षक नगर व नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में थाना कोतवाली देहात पर एमवी एक्ट व मुकदमाती व लावारिस में दाखिल 108 दो पहिया व 05 चार पहिया वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया की गयी। नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु जगह-जगह से 22 बोलीदाता उपस्थित हुए जिसमें से बोली के दौरान सभी वाहनों की अलग-अलग बोली लगायी गयी। जिसमें से एक बोलीदाता द्वारा सर्वाधिक बोली 03 लाख 70 हजार रुपये लगायी गयी जो नीलामी उनके पक्ष में छोड़ी गयी।

Spread the love