बुलंदशहर : में एक भव्य प्रोग्राम में अपनी उपस्थिति से सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए जिला उपाध्यक्ष अजय गोयल को संजीव रामा ग्रुप के (CMD)रामा एवं भरत गोविल ने सम्मानित किया नगर युवा अध्यक्ष अमित बहल को वेद प्रकाश अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल ने सम्मानित कियाप्रदेश संरक्षण चौधरी विजेंद्र सिंह ने जिले के लिए जिला अध्यक्ष नरेश गोयल एवं उनकी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और जिला अध्यक्ष नरेश गोयल की प्रशंसा की वह संगठन को एक नई ऊंचाई तक ले आने में सक्षम है और ले जा रहे हैं उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस के सक्सेना एवं उपाध्यक्ष अमरीश जिंदल द्वारा नगर टीम को किया गया सम्मानित जिसे नगर प्रभारी विजय गुप्ता नगर महामंत्री विशाल रस्तोगी, कोषाध्यक्ष अभय चंद्र एवं नगर युवा जिला अध्यक्ष शिवन गोयल ने प्राप्त किया जिला अध्यक्ष नरेश गोयल ने कहा कि प्रतिवर्षसमीक्षा में सर्वश्रेष्ठ पदाधिकारी एवं टीम का चयन किया जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा हमें हर समय अपने व्यापारी की समस्याओं के लिए तैयार रहना चाहिए विकास बंसल जिला संगठन मंत्री एवं दीपक गोयल जिला मंत्री पद पर नियुक्त किए गएजिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गोयल जी का जन्मदिन सभी उपस्थित जनों ने बड़ी धूमधाम से मनाया सचिन गोयल द्वारा सभी का इस सरप्राइज जन्मदिन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अनुराग अग्रवाल द्वारा किया गया जिला कोषाध्यक्षअरुण गोयल, सौरभ जी, विश्वास, दर्पण ,सतीश, कीमतीलाल, अशोक, जितेंद्र, आयुष ,नवीन, गौरव, अभिषेक, दीपक, हिमांशु रॉबिन विपुल ,विनय , बलरामचोकरात,पीयूष, सुमित मित्तल ,आदि बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थितरहे

Spread the love