बुलंदशहर : में दिनांक 24-12-2025 को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में वीर बाल दिवस के कार्यक्रम के उपलक्ष्य मे प्रभात फेरी निकाली गई । जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह जी मौजूद रहे। प्रभात फेरी नगर के दनकौर तिराहे से प्रारंभ होकर विजय द्वार बड़ा बाजार हनुमान चौक माधोदास बाजार से होते हुए कायस्थवाडा गुरुद्वारे पर समापन हुई ।प्रभात फेरी में गुरु गोविंद सिंह के दोनो साहिबजादो बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह के बलिदान को याद किया गया । प्रभात फेरी के समापन के पश्चात् दोनो साहिबजादो के लिए प्रार्थना की गई,। तथा उनके बलीदान को याद किया गया ।विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि आज इस प्रभात फेरी का आयोजन सिक्ख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के दोनों साहबजादों बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है । दोनो साहिबजादो के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । बाबा फतेह सिंह, बाबा जोरावर सिंह ने हिंदू धर्म एवम सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, उन्होंने कहा आने बाला समय बहुत कठिन है। देश विरोधी शक्तियां हिंदू धर्म को जाति में तोड़ने में लगी हुई है, ।उन्होंने कहा कि सिक्ख धर्म और हिंदू धर्म सनातन धर्म का भाग हैं हम दोनों एक है हमें देश विरोधी शक्तियो की बातो में नही आना है हमे मोदी जी के हाथो को मजबूत करना है।उसके पश्चात गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह के चारों साहबजादे पर आधारित फिल्म भी दिखाई दे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप दीक्षित जी नगर अध्यक्ष त्रिवेश गुप्ता नवीन राजपूत जी अरुण प्रजापति पिंकी बोहरा जी घनश्याम सैनी नरेंद्र सैनी अवनीश गुप्ता बंटी सभासद सुशील राणा रिकी सरदार आदि कार्यकर्ता व नगर वासी मौजूद रहे

Spread the love