स्याना (गुल टाइम्स): सभी वर्गो के लोगों को बसपा ने सदैव सम्मान दिया है सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति में हमारी पार्टी विश्वास रखती है यह बातें स्याना विधानसभा से बसपा प्रत्याशी पंडित सुनील भारद्वाज ने भाईचारा सम्मेलन के दौरान मंच से कहीं 66 स्याना विधानसभा के गांव सब्दलपुर में आयोजित बसपा के सर्व समाज भाईचारा सम्मेलन में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा जिसे देखकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा मंडल कोऑर्डिनेटर यशपाल गुरुजी भी ग़द- गद हो गए।

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बसपा ने जोर शोर से जनसंपर्क शुरू कर दिया है। रविवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव सब्दलपुर में बसपा प्रत्याशी द्वारा सर्व समाज भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया । मेरठ मंडल कोऑर्डिनेटर यशपाल गुरुजी ने कहा की जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तभी से प्रदेश मे व्यापारी, किसान, नौकरशाही सभी लोग इनकी कार्यप्रणाली से त्रस्त हैं प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है मर्डर, लूट ,अपहरण इस सरकार में आम बात हो गयी है। नौजवानों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है यह सरकार केवल लोगों को हिंदू मुस्लिम को बाटकर प्रदेश में सत्ता कर रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित पूरन चन्द शास्त्री व संचालन सत्यदेव गौतम जिला महासचिव बसपा ने किया।
कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष नीलम गौतम, गुजराज गौतम, दिनेश चौधरी, लक्ष्मी राज जाटव, पूरन चंद शास्त्री, संजू पंडित अमरगढ़, गिरीश शर्मा, ताहिर मलिक नगर अध्यक्ष स्याना, ठाकुर सोनू सिंह, ललित भारद्वाज, अजीत जाटव, इमरान,चौ० भोपाल सिंह, लक्ष्मी राज जाटव, घनश्याम दास गौतम, पंडित राजकुमार शर्मा, धीरज शर्मा, संजय त्यागी, ठाकुर सूबेदार जी ,भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी चौधरी नगेंद्र सिंह, आकाश भारद्वाज, आदि मौजूद रहे।