बुलंदशहर : में द ग्लोबल स्कूल, गौतमबुद्ध में क्रिसमस के अवसर पर छोटे बच्चों ने अति सुंदर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी l सभी बच्चे संता बनकर आए l कार्यक्रम के प्रबंधन में मुख्य भूमिका रही शिक्षिका अनोखी, राखी, दर्शिता और अंजिता मेम की l संचालक के रूप में रही कोऑर्डिनेटर संगीता अहलावत और कार्यक्रम के समापन विद्यालय की प्राचार्या सुचित्रा शर्मा जी ने सभी बच्चों को बधाई दी l

Spread the love