बुलंदशहर : में आज दिनांक 24/12/2024 को आजाद पब्लिक स्कूल, बुलन्दषहर में क्रिसमस डे मनाया गया। सुबह सबेरे ही बच्चे संत निकोलस की पोषाक पहन कर विद्यालय आए। छोटे-छोटे बच्चों ने अपने नन्हें-मुन्नें हाथों से विद्यालय में उपहारस्वरूप टोफियाँ वितरित की। विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने एक लघुनाटिका प्रस्तुत की जिसमें यह बताया गया था कि क्रिसमस का त्योहार हम क्यों और किस प्रकार मनाते हैं इस माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को संत निकोलस के विषय में बताया कि संत निकोलस एक धनी जमींदार थे और रात में चुपके-चुपके गरीब मजबूर लोगों की मदद किस प्रकार करते थे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमति षिल्पी सिंह ने क्रिसमस डे के विषय में विद्यालय के छात्रों को बताया और इस त्योहार को कैसे मनाना चाहिए इस विषय में भी बच्चों को बताया। प्रधानाचार्या महोदया ने बताया कि भारत में विभिन्न जातियों और धर्मों के लोग निवास करते हैं व उनके अलग-अलग त्योहार हैं। सभी त्योहारों का एक ही महत्व होता है आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ाना। क्रिसमस का त्योहार हम प्रभु ईसा मसीह के जन्म के उपलक्ष में मनाते है। प्रभु ईसा मसीह ने उन लोगों को भी माफ करने के लिए प्रभु से दुआ की जिन्होंने उन्हें क्रास पर चढ़ाया था। और उनके शरीर में नुकीली कीलें गाढ़ दी थी। प्रभु ईसा मसीह ने अपनी दुआ में कहा कि ये लोग नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं इस लिए इनका क्या कसूर है प्रधानाचार्या ने कहा कि हमें श्री संत निकोलस की तरह लोगों की सहायता करनी चाहिए और लोगों की भलाई का काम करना चाहिए।
आजाद पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे बडे़ ही धूम-धाम से मनाया गया
Related Posts
मा० अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की मीटिंग हुई आहूत
बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी श्री धर्मजीत त्रिपाठी जिलापंचायत बुलंदशहर द्वारा किया गया बुलंदशहर : में आज दि० 25.01.2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता…
राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाते हुए
बुलंदशहर : में आज दिनांक 25.01.2025 को गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय, बुलन्दशहर में ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा सक्रिय…