अमित शाह और भाजपा के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया पैदल मार्च, माफी और इस्तीफे की मांग

बुलंदशहर : संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के अपमान पर कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय आंदोलन छेड़ दिया है। मंगलवार को कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय से अंसारी रोड चौराहे होते हुए कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया और अमित शाह के इस्तीफे की मांग की । कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट के गेट पर जमकर नारेबाजी और अमित शाह के खिलाफ नारे लगाए ।पूर्व विधायक प्रत्याशी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह का बाबा साहेब को लेकर दिया बयान आरएसएस और भाजपा की असली मानसिकता को दर्शाता हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह द्वारा माफी न मांगना और भाजपा का बचाव दलित विरोधी है । उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के मसीहा है, अमित शाह को इस्तीफा देना ही होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब के सम्मान में हर स्तर पर आवाज उठाएगी। गांव गांव भाजपा के खिलाफ अलख जगाएंगे। वरिष्ठ नेता नरेंद्र चौधरी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शिवराम बाल्मिकी, युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत ने कहा कि बाबा साहेब हमारे भगवान हैं । समानता, समता और कानूनी संवैधानिक अधिकार देकर उन्होंने प्रत्येक भारतीय को सशक्त किया है । उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा दलित विरोधी रही है, अमित शाह का बयान इसका साक्षात उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि देश को अमित शाह के इस्तीफे के अलावा कुछ भी मंजूर नहीं है ।पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, मुनीर अकबर और आशु कुरैशी ने कहा कि भाजपा ने यदि गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा नहीं लिया तो आने वाले चुनावों में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति स्वयं दलित समाज से आती हैं उन्हें खुद गृहमंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।कांग्रेस के प्रदर्शन में प्रभारी सचिव पंकज तेजानिया, पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान, नरेंद्र चौधरी, शिवराम बाल्मिकी, इसराइल गहलोत, मुनीर अकबर, पौरुष शर्मा, आशु कुरैशी, हर्षवर्धन बाल्मिकी, ज्ञानेंद्र राघव, प्रज्ञा गौड़, विमलेश बाल्मिकी, डॉ इरफान, साजिद चौधरी, अनिल शर्मा, रहमत राणा, उदित, नजमी चौधरी, सिंघल, सचिन वशिष्ठ, शिवम पंडित, खुशी श्रीवास्तव, मुकेश रजक, अमित कुमार, दानिश कुरैशी, उम्मेद सूर्यवंशी, इरफान अल्वी, माज कुरैशी, शकील अहमद, अबसार राणा, जेपी शर्मा, अम्बरीष वर्मा, महिपाल सैनी, दुष्यंत कुमार आदि मौजूद रहे ।

Spread the love