बुलंदशहर : में नर्मदेश्वर धाम में श्री सुमेधानंद जी द्वारा कही जा रही भागवत कथा पुराण में आज दूसरे दिन बताया कि भागवत कथा का प्रभु से बढ़कर कोई और सुख और सम्पदा नहीं, भागवत कथा श्रवण करने वालों का सदैव कल्याण होता है।मनुष्य जीवन विषय वस्तु को भोगने के लिए नहीं मिला है, लेकिन आज का मानव भगवान की भक्ति को छोड़ विषय वस्तु को भोगने में लगा हुआ है। उसका सारा ध्यान संसारिक विषयों को भोगने में ही लगा हुआ है। कथा व्यास जी ने बताया कि भगवान की कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बता देती है। राजा परीक्षित के कारण भागवत कथा पृथ्वी के लोगों को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समाज द्वारा बनाए गए नियम गलत हो सकते हैं किंतु भगवान के नियम ना तो गलत हो सकते हैं और नहीं बदले जा सकते हैं।कथा व्यास जी ने उन्होंने कहा कि भागवत के चार अक्षर इसका तात्पर्य यह है कि भा से भक्ति, ग से ज्ञान, व से वैराग्य और त त्याग जो हमारे जीवन में प्रदान करे उसे हम भागवत कहते है। इसके साथ साथ भागवत के छह प्रश्न, निष्काम भक्ति, 24 अवतार श्री नारद जी का पूर्व जन्म, नारद जी द्वारा वृंदावन में देवर्षि नारद ने सनकादिक ऋषियों से भक्ति के कष्ट निवारण के लिए बद्रीकाश्रम के पास आनंद-वन नामक तट पर भागवत की कथा का वर्णन भी किया और भक्त वत्सल भगवान के प्राकट्य का अर्थ बताया।भक्ति को समझाते हुए गुरु जी ने धुँधकारी की कथा का भी भावपूर्ण वर्णन किया।आज की कथा में सुनील माहेश्वरी,राधेश्याम गुप्ता,राजकुमार बंसल,अजय मित्तल,विपुल एंग्लो,विकास शर्मा आदि रहे।
नर्मदेश्वर धाम में श्री सुमेधानंद जी द्वारा कही जा रही भागवत कथा पुराण
Related Posts
मा० अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की मीटिंग हुई आहूत
बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी श्री धर्मजीत त्रिपाठी जिलापंचायत बुलंदशहर द्वारा किया गया बुलंदशहर : में आज दि० 25.01.2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया जी की अध्यक्षता…
राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाते हुए
बुलंदशहर : में आज दिनांक 25.01.2025 को गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय, बुलन्दशहर में ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा सक्रिय…