औरंगाबाद : बुलंदशहर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता का मंगलवार को विधिवत समापन हो गया। विजेताओं को लखावटी ब्लाक प्रमुख ईश्वर पहलवान एडवोकेट ने प्रमाण पत्र एवं टृाफी प्रदान कर सम्मानित किया।लखावटी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता में मंगलवार को जूनियर कबड्डी में नंगलाकरन की टीम अव्वल रही।सब जूनियर कबड्डी में ग्राम जिताका की टीम ने बाजी मारी।सब जूनियर दौड़ 100 मीटर में आकाश चौधरी,मौंटी तथा विनीत क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे ।सीनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ में हिमांशु चौधरी, गौरव भाटी तथा रितिक कुमार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।सभी विजेताओं को ब्लॉक प्रमुख लखावटी ईश्वर पहलवान एडवोकेट ने प्रमाणपत्र स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय युवा वर्ग ने इस प्रतियोगिता में अपने दमखम का जोरदार प्रदर्शन किया इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। आगे भी इस जुझारू पन को जारी रखें और अपने गांव देहात का देश विदेश में नाम रोशन करें।प्रतियोगिता का कुशल संचालन जनपद व्यायाम प्रशिक्षक अजय तिवारी ने किया।ब्लाक ग्राम पंचायत सचिव अंकित सैनी,राजवीर सिंह, विभोर मलिक सुमित प्रताप सिंह, जयंत चौधरी, गौरव सैनी अतुल कुमार सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहा।क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम् राणा ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कबड्डी जूनियर वर्ग में नंगलाकरन,सब जूनियर में जिताका अव्वल ब्लाक प्रमुख लखावटी ईश्वर पहलवान ने किया सम्मानित
Related Posts
मेन सदर बाजार में मनाया गया गणतंत्र दिवस अरसे से चली आ रही है बड़े कुएं पर ध्वजारोहण परंपरा
औरंगाबाद : बुलंदशहर मेन बाजार स्थित बड़े कुएं पर गणमान्य लोगों ने ध्वजारोहण किया।राष्टृगान के बाद देशभक्ति के नारे बुलंद किए गए।मेन सदर बाजार स्थित बड़े कुएं पर स्वतंत्रता दिवस…
आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न
औरंगाबाद : बुलंदशहर आर के पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण करके किया। राष्ट्रीय गीत गायन हुआ। तत्पश्चात प्रबंधक…