बुलंदशहर : समाजवादी पार्टी कार्ले पर किसान नेता व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के 122 सी जयंती मनाई गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मतलूब अली ने की तथा संचालन लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव मुकेश यादव पिलानेवाली ने किया विचार गोष्ठी पर विचार रखते हुए सपा जिलाअध्यक्ष मतलूब अली ने कहा कि आज पूरे देश में स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई जा रही है
स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी किस के सच्चे हितेषी थे उन्होंने नारा दिया कि देश की तरक्की का रास्ता खेत व खलियानों से होकर गुजरता है चौधरी साहब की लिखी हुई किताब जो कि किस के बारे में लिखी गई थी वो दूसरे देशों में पढ़ाई जारी रही लेकिन आश्चर्य की बात है कि केंद्र सरकार में उन हैं का पोता नाती उन्हीं के साथ हैं
जिनसे जीवन पर चौधरी साहब ने लड़ाई लड़ी है जब चौधरी साहब की आत्मा देखती होंगी उन्हें कष्ट यह होता होगा कि मेरा वंशज आज किसानों के विरोधियों के साथ मंत्रिमंडल में शामिल है चौधरी साहब के असली शिष्य स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव हर मंच में किसान गरीब मजदूर की आवाज उठाई और अपनी सरकार में इनके हितों के लिए काम किया
विचार गोष्ठी में हाजी अख्तर विनीत राणा महेंद्र भाटी सुरेश सिंह प्रजापति परविंदर यादव जगबीर यादव निर्देश यादव बिल्लू प्रधान कुलदीप प्रधान हाजी सागर चौधरी गगन सिंह टिल्लू की अग्रवाल मुख्तार अहमद सतपाल लोधी सतीश गौतम अमरपाल सिंह वर्षा सिंह प्रधान मोनिका सैफी काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे