गुल टाइम्स (गुल टाइम्स): मारूफ उर्फ राजा हत्याकाण्ड़ का स्वाट टीम व थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा सफल अनावरण, हत्याकाण्ड़ में संलिप्त 02 हत्यारोपी आलाकत्ल छुरी, अवैध असलहा, कारतूस व मृतक की स्कूटी सहित गिरफ्तार
दिनांक 29.11.21 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत जंगल ग्राम दोस्तपुर पुल के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला था जिसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी थी तथा मृतक की शिनाख्त मारूफ उर्फ राजा (उम्र-25वर्ष) पुत्र शान मौहम्मद निवासी धमैड़ा अड्डा नई बस्ती थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर के रूप में हुई थी।
घटना के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-1832/21 धारा 302,201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना की छानबीन से अभियुक्त यश पुत्र मनोज कुमार निवासी नजीमपुरा भूड़ थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर व साकिब पुत्र हासिम निवासी ग्रीनपार्क कालौनी अकबरपुर थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर के नाम प्रकाश में आये।
आज दिनांक 03.12.21 को स्वाट टीम व थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए हत्या में संलिप्त दोनों अभियुक्तों मृतक की स्कूटी व आलाकत्ल छुरी सहित गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है की मृतक मारूफ उर्फ राजा व अभियुक्त आपस में दोस्त थे। मृतक मारूफ उर्फ राजा द्वारा करीब 06 माह पूर्व अभियुक्त साकिब से 4,000 रूपये उधार लिए थे तथा रूपये वापिस न करने पर साकिब द्वारा अपने दोस्त यश के साथ मिलकर मारूफ उर्फ राजा की हत्या करने की योजना बनायी।
दिनांक 27.11.21 को मारूफ उर्फ राजा द्वारा साकिब को पैसे किसी परिचित लडके से वापस दिलाने के लिए दोस्तपुर फ्लाईओवर की तरफ ले गया था जहां पर कोई भी लडका न मिलने पर एवं दोनों अभियुक्तों द्वारा क्रोध में आकर राजा का छुरी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी तथा मृतक की स्कूटी व मोबाइल लेकर दोनों अभियुक्त फरार हो गए थे। अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल छुरी भी बरामद कर ली गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-1. यश पुत्र मनोज कुमार निवासी नजीमपुरा भूड़ थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर। 2. साकिब पुत्र हासिम निवासी ग्रीन पार्क कालौनी अकबरपुर थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर।
बरामदगी-1. आलाकत्ल छुरी2. एक तंमचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व एक चाकू।3. मृतक की स्कूटी यूपी-13बीए-2574